मलाई में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये चीज, खत्म हो जाएगा त्वचा का रूखापन!
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग अपनी त्वचा के रूखेपन से काफी परेशान हो जाते हैं। कई बार तो ये रूखापन इस कदर बढ़ जाता है कि त्वचा फटने लगती है और इनसे खून तक निकलने लगता है।
ऐसे में हर कोई त्वचा का ध्यान रखने के लिए बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन और कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करता है। इनके इस्तेमाल से त्वचा कुछ देर के लिए हाइड्रेट हो जाती है। पर, यदि आप अपनी त्वचा को आंतरिक रूप से हाइड्रेट करना चाहते हैं तो उसके लिए मलाई का इस्तेमाल करें।
मलाई में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा में अंदर से नमी पहुंचाते हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे से लेकर हाथ-पैरों में भी किया जा सकता है। यहां हम आपको दो तरह से मलाई का इस्तेमाल करना सिखाएंगे, ताकि आप भी आसान तरीके से इसका लाभ उठा सकें।
मलाई और शहद
मलाई और शहद को मिलाकर यदि चेहरे पर लगाना जाएगा तो इससे न सिर्फ आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी, बल्कि साथ ही में ये त्वचा की प्राकृतिक चमक को बरकरार रखेगा।
इसके इस्तेमाल के लिए 1 चम्मच मलाई में 1 चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। कुछ दिन ही इसके इस्तेमाल से आपको असर दिखने लगेगा।
मलाई और बेसन
मलाई और बेसन त्वचा की डेड स्किन को हटाता है, जिस वजह से त्वचा खिल उठती है। डेड स्किन हटने की वजह से त्वचा को ज्यादा नमी मिलती है।
इसके इस्तेमाल के लिए आपको सिर्फ 1 चम्मच मलाई में 1 चम्मच बेसन मिलाएं। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।
जान लें मलाई के इस्तेमाल के कुछ फायदे –
त्वचा को नमी पहुंचाती है
त्वचा पर मलाई लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है, जिससे त्वचा मुलायम और नर्म रहती है। यह खासतौर पर सर्दियों में उपयोगी होता है, जब त्वचा सूखने लगती है।
बरकरार रहती है त्वचा की चमक
यदि सर्दियों की वजह से आपकी त्वचा डल होती जा रही है तो आपको भी मलाई का इस्तेमाल करना चाहिए। मलाई में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, ऐसे में इसके इस्तेमाल से त्वचा चमक उठती है।
एलर्जी से मिलेगी राहत
यदि आपकी त्वचा पर एलर्जी हो रही है, तब तो आपको मलाई का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। खासतौर पर यदि चेहरे पर खुजली, चकत्ते, या दाने जैसी एलर्जी है, तो मलाई लगाने से राहत मिलती है।