क्रिसमस की पार्टी में बिखेरना है जलवा तो इन अभिनेत्रियों की तरह हों तैयार!

कुछ ही दिनों में क्रिसमस आने वाला है। ये दिन अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। इस दिन न सिर्फ स्कूलों में बल्कि दफ्तरों में भी कई तरह के कार्यक्रम होते हैं। बहुत सी जगहों पर तो पार्टियां भी आयोजित होती हैं। यदि आप भी किसी पार्टी में जाने वाली हैं, और इस कंफ्यूजन में हैं कि क्या पहनें तो यहां हम आपको दुविधा का हल बताने जा रहे हैं।

यहां हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेस के लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे टिप्स लेकर आप क्रिसमस पार्टी के लिए तैयार हो सकती हैं। इन अभिनेत्रियों में अनन्या पांडे से लेकर सुहाना खान तक शामिल हैं। इनके लुक्स लड़कियों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में यदि आप इनसे टिप्स लेकर तैयार होंगी, तो आपका अंदाज काफी अलग और खूबसूरत दिखेगा। 

सुहाना खान का पहला लुक 

क्रिसमस पर ज्यादातर लाल रंग की ड्रेस ही पहनी जाती है। ऐसे में आप सुहाना खान की तरह लाल रंग का बॉडीकॉन गाउन कैरी कर सकती हैं। सीक्विन वर्क वाला ऐसा गाउन आपको ग्लैमरस लुक देने का काम करेगा। इसके साथ अपने बालों को वेवी कर्ल करके खुला रख सकती हैं। 

सुहाना खान का दूसरा लुक 

इस तरह का को-ऑर्ड सेट भी आप क्रिसमस पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ये बाकियों के रंग से काफी अलग रहेगा। इसे पहनने के बाद आपका अंदाज बॉस लेडी बाइव देगा। इसके साथ गले में डायमंड का नेकपीस पहनें। ब्लैक रंग का बैग आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। 

जान्हवी कपूर का पहला लुक 

पार्टियों में सीक्विन वर्क वाला आउटफिट आपके लुक में चांद लगाने का काम करेगा। ऐसे में आप इस तरह से स्लीवलेस मिडी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला रख सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप अच्छा लगेगा। 

जान्हवी कपूर का दूसरा लुक

ऐसी ब्लैक-एंड व्हाइट कोर्सेट ड्रेस आपके लुक को क्यूट दिखाने का काम करेगी। इसके साथ बालों को खास तरह से स्टाइल करें। ब्रेडेड स्टाइल आपके लुक को प्यारा दिखाने में मदद करेगी। इसके साथ हील्स ही पहनें, तभी आपका लुक प्रिंसेस टाइप का लगेगा। 

अनन्या पांडे का पहला लुक

लाल रंग की ही ड्रेस पहननी है तो ऐसी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनें। इस तरह की ड्रेस में पीछे लंबी सी ट्रेल होती है, जो देखने में काफी प्यारी लगेगी। इसके साथ गले में मैचिंग बो लगाएं। बालों में स्लीक बन आपके लुक को अच्छा दिखाएगी। 

अनन्या पांडे का दूसरा लुक

शॉर्ट ड्रेस ही पहनी है तो आप ग्रीन कलर की ऐसी ड्रेस का चयन करें। ऐसी ड्रेस के साथ यदि आप स्लीक स्टाइल से बाल बनाएंगी तो आपका लुक प्यारा दिखेगा। ऐसे लुक के साथ ट्रांसपैरेंट हील्स काफी प्यारी दिखेंगी। 

Back to top button