एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से क्लर्क (Junior Associate) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू हो गई है जो 27 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए लिंक का उपयोग करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

एसबीआई क्लर्क पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें की आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

एसबीआई क्लर्क भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर बटन पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित Apply लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करें।

इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण करें।

अब हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।

अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल/ ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ESM/ DESM वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से Jr Associate (Customer Support & Sales) के कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए प्रीलिम परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 और मेंस एग्जाम फरवरी 2025 में प्रस्तावित है। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं। 

Back to top button