गोंडा: पीड़ित बोले नहीं हुई बिटिया के हत्यारे की गिरफ्तारी, डीएम बिफरीं

संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की सुनवाई करने मनकापुर तहसील पहुंची डीएम नेहा शर्मा के समक्ष एक पिता ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई। बताया कि चार माह बाद भी उसकी बिटिया के हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। कार्रवाई में बरती जा रही लापरवाही पर बिफरी डीएम ने चेताया कि अगर अगले 24 घंटे में हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो खोड़ारे के थानाध्यक्ष को थाने से हटा कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची डीएम के समक्ष पहुंचे वीरपुर गांव के राम दुलारे ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या 24 अगस्त 2024 को उसके पति वीरेंद्र ने कर दी थी। जिसकी एफआईआर खोड़ारे थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस की लचर कार्य प्रणाली के कारण चार माह बाद भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जब मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा से पूछताछ की तो वह कार्रवाई की बात कहने लगे। इस पर नाराज डीएम ने चेतावनी दी यदि 24 घंटे में हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई को थानाध्यक्ष को हटा कर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाए।

समाधान दिवस में पहुंचे बैरीपुर रामनाथ गांव के राम सुधाकर तिवारी ने बताया कि वह तीसरी बार चकमार्ग पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आए हैं। डीएम ने लेखपाल प्रेमशंकर को पुकार कराई व गैरहाजिर मिला। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि जांच करके कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 105 मामलों में 10 शिकायतों का निस्तारण हुआ। एसपी विनीत जायसवाल, एसडीएम यशवंत कुमार राव, सीओ राजेश कुमार सिंह रहे।

सदर तहसील में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। मलिन बस्ती निहालपुरवा में कूड़ा डंप होने और हटाए न जाने की शिकायत पर ईओ नगर पालिका को तत्काल निर्देश दिए। ईओ ने सफाई कर्मियों की टीम को भेजकर शिकायत की पड़ताल कराई। विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह भी पहुुंचे, उन्होंने भी समस्याओं की सुनावाई की। सदर तहसील में 103 शिकायतें आईं, जिसमें तीन का निस्तारण किया।

तरबगंज व करनैलगंज तहसीलों में जुटे फरियादी

करनैलगंज/तरबगंज (गोंडा)। करनैलगंज तहसील में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। 93 शिकायतों में नौ का मौके पर निस्तारण किया। उप जिलाधिकारी भारत भार्गव, उप जिलाधिकारी न्यायिक नेहा मिश्रा, तहसीलदार मनीष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह ने संयुक्त रूप से जन शिकायतों को सुना। अधिकांश शिकायतें चक मार्ग और सरकारी जमीनों, खलिहान पर कब्जे की प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए ।

दिव्यांग संजय प्रजापति निवासी ग्राम पड़रिया ने रास्ता बंद किए जाने, ग्राम नारायनपुर माझा निवासी राम लखन गन्ना पर्ची न मिलने की शिकायत की। बताया कि पड़ताल के लिए उनसे कर्मचारियों ने पैसे भी लिए। उसके बावजूद उसके गन्ने की बिक्री के लिए पर्ची नहीं मिल पा रही है। तरबगंज तहसील में आयोजित हो रहे समाधान दिवस में में 69 मामलों की सुनवाई हुई, किसी का निस्तारण नहीं हो सका है। निस्तारण के लिए राजस्व टीमें गठित की गई हैं।

Back to top button