पूजा थाली में शामिल करें ये विशेष चीजें

सनातन धर्म में एकादशी तिथि को उत्तम माना जाता है। यह तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित है। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी के दिन विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से सुख-सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है और धन लाभ के योग बनते हैं। अगर आप मोक्षदा एकादशी की पूजा में कोई बाधा नहीं चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताई गई पूजा सामग्री (Mokshada Ekadashi 2024 Puja Samagri) को पहले ही एकत्रित कर लें, जिससे उपासना के दौरान किसी तरह की कोई रुकावट न आए। ऐसी मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी की पूजा में विशेष चीजों को शामिल करने से पूजा सफल होती है और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। साथ हीजातक की सभी मुरादें पूरी होती हैं।

मोक्षदा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Mokshada Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी और 12 दिसंबर को देर रात 01 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है। ऐसे में 11 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी व्रत किया जाएगा।

मोक्षदा एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट (Mokshada Ekadashi Puja Samagri List)

ऋतु फल, दूध-दही, शहद, गोपी चंदन, चौकी, पीला या लाल वस्त्र, हल्दी, फूल, नारियल, सुपारी, पान, धूप, दीप, दीया, घी, पीला चंदन, लौंग, आम का पत्ता, अक्षत, कुमकुम, मिठाई, पंचमेवा, धूप, दीपक, बत्ती, गंगाजल, शुद्ध जल, हवन कुंड, तुलसी दल, हवन सामग्री, एकादशी कथा की पुस्तक, देवी लक्ष्मी के लिए शृंगार की सामग्री।

पूजा में इन फूल को करें शामिल ( Lord Vishnu Favourite Flower)

अगर आप विष्णु जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गेंदा के फूल चढ़ाएं। इस दौरान प्रभु से सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। माना जाता है कि इस फूल को भगवान विष्णु को अर्पित करने से धन लाभ के योग बनते हैं और कारोबार में सफलता मिलती है।

इसके अलावा एकादशी की पूजा में गुलाब का फूल भी शामिल करना चाहिए। मान्यता है कि इस फूल को पूजा के दौरान विष्णु जी को चढ़ाने से जातक के सभी काम पूरे होते हैं और घर में सदैव मां लक्ष्मी के वास होता है। इसके अलावा आर्थिक तंगी दूर होती है।

Back to top button