सर्दी में बाइक चलाने पर आती है मौत? महिला ने बताई आसान ट्रिक

सर्दी का मौसम आ चुका है. धीरे-धीरे हवा में कनकनाहट महसूस होने लगी है. सर्दियां आते ही लोग गर्म कपड़ों में खुद को ढंक लेते हैं. लेकिन आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, ठंड में बाइक या स्कूटी चलाने के दौरान हवा की कनकनाहट सीधे छाती पर लगती ही है. ऐसे में एक महिला ने लोगों को इस सर्दी की समस्या से बचने का तरीका बताया है.

सोशल मीडिया पर दीप्ती कपूर नाम की इन्फ्लुएंस mommywithatwist नाम का अकाउंट चलाती है. इसपर कई तरह के टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर किये जाते हैं. महिला ने इस बार लोगों को सर्दियों में बाइक चलाने के दौरान लगने वाली ठंड से बचाव का उपाय बताया है. जैसे ही लोगों को ये आसान ट्रिक पता चली, सभी इसे फॉलो करने में जुट गए. कमेंट में ही कई ने इसे बड़े काम की टिप्स बताया. आइये आपको भी बताते हैं ये बेहद आसान तरीका.

करना है ये साधारण काम
सर्दियों में आप कितनी भी ब्रांडेड जैकेट पहन लें, लेकिन जब बाइक चलाएंगे तो हवा आपको सीने से टकराती महसूस हो ही जाती है. लोग इस समस्या से काफी परेशान हो जाते हैं. कई लोगों के पास कार नहीं होती है. ऐसे में मज़बूरी में उन्हें बाइक चलानी ही पड़ती है. इस समस्या से बचने का दीप्ती कपूर ने बड़ा सरल उपाय बताया. महिला ने बताया कि जब भी आपको बाइक या स्कूटी चलानी हो, उससे पहले अपनी जैकेट के अंदर एक न्यूजपेपर रख लें. इसके बाद जिप लगा लें. पेपर ठंडी हवा को छाती तक पहुंचने नहीं देगी.

लोगों ने की तारीफ
महिला के इस ट्रिक को शेयर करने के बाद कई लोगों ने इसे अपनाया. वीडियो के कमेंट में कई लोगों ने इस आसान से उपाय के लिए महिला को थैंक्स कहा. कई ने लिखा कि वाकई ये आइडिया काम करता है. अब ठंड में बाइक चलाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं आ रही है. बता दें कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए गए हैं. ऐसे में लोगों को अभी से ठंड से बच कर रहने की हिदायत दी जा रही है.

Back to top button