कानपुर: किसान की सिर कुचलकर हत्या, देर रात खेत में पानी लगाने गया था
कानपुर देहात में शिवली थाना क्षेत्र के पकरा बाघपुर स्थित खेत में पानी लगाने के लिए आए किसान की सिर पर वारकर हत्या कर दी गई। सुबह शव मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर टुसवा निवासी कन्हैया उर्फ सत्येंद्र (25) पुत्र राजेंद्र के शिवली थाना क्षेत्र के पकरा बाघपुर में खेत हैं। शुक्रवार की रात वह गेहूं के खेत में पानी लगाने आया था।
शनिवार सुबह उसका शव खून से लथपथ हालत में रामजीवन के खेत में पड़ा मिला। मृतक के चेहरा कुचला हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है। वहीं पुलिस जांच में पता चला है कि गांव की एक महिला ने मृतक के खिलाफ देर शाम छेड़खानी किए जाने की शिकायत की थी। थानाध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।