IMA चुनाव : 163 प्रत्याशी मैदान में, 2051 डॉक्टर डालेंगे वोट, 8 दिसंबर को होगा मतदान

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा के चुनाव में आठ दिसंबर को मतदान होना है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव समेत अन्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में 163 प्रत्याशी मैदान में हैं। इधर, गुरुवार शाम एडीएम सिटी/ चुनाव अधिकारी आलोक वर्मा आईएमए पहुंचे और मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। आईएमए परिसर में उन्होंने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से भी मतदान की व्यवस्था को लेकर बातचीत की।

आईएमए चुनाव में अध्यक्ष और अध्यक्ष निर्वाचित के 1-1 पद के कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए कि एक पद के लिए दो-दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। एग्जीक्यूटिव काउंसिल के 21 पदों पर 46, स्टेट काउंसिल के 41 पद के लिए 54, सेंट्रल काउंसिल के 20 पद के लिए 32 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

एडीएम सिटी ने बताया कि आठ दिसंबर को होने वाले मतदान में 2051 डॉक्टर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्याशियों के साथ ही आईएमए के वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में तैयारियों का जायजा लिया गया। 

मतदाताओं की सूची भी आईएमए में मतदान के एक दिन पहले चस्पा करवा दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान डॉ. आरएन सिंह, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी, डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी, अन्य सदस्यों के साथ ही व्यवस्था में लगे रामकुमार गुप्ता, संदीप राउत, सरदार सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button