शमी के 3 विकेट तो भुवी की हैट्रिक, रहाणे शतक से चूके; अक्षर का ऑलराउंड प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 5 दिसंबर बेहद खास रहा। एक तरफ जहां बड़ौदा की टीम ने टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं, कई खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे शमी के लिए भी यह दिन बेहद खास रहा। हालांकि, अजिंक्य रहाणे शतक से चूक गए।

बात करते हैं सबसे पहले बड़ौदा और सिक्किम के मैच की। बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन का स्कोर किया। भानू पानिया ने नाबाद 134 रन की पारी खेली। उनके अलावा तीन बैटर्स के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। बड़ौदा ने सिक्किम को 263 रन से हराया। सिक्किम की टीम महज 86 रन ही बना सकी।

अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

अब बात करते हैं पंजाब के अभिषेक शर्मा की। मेघायल के खिलाफ खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 28 गेंद पर शतक ठोक दिया। मेघायल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए थे। इसके जबाव में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 9.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा 29 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे।

शमी ने लिए तीन विकेट

वहीं, ग्रुप ए के मुकाबले में बंगाल ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने बड़ी भूमिका निभाई। शमी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं, टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 48 गेंद पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली।

गुजरात की जीत में चमके अक्षर

दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर गुजरात की टीम को जीत दिलाई। गुजरात की टीम ने कर्नाटक को 48 रन से हरा दिया। अक्षर पटेल ने 20 गेंद पर 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी लिए। रवि बिश्नोई ने भी तीन सफलता हासिल की।

भुवी की हैट्रिक

दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी यूपी के लिए दमदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर ने झारखंड के खिलाफ हैट्रिक लगाई। भुवी ने झारखंड की पारी के 17वें की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट लिए और यूपी की जीत में अहम भूमिका निभाई। यूपी ने झारखंड को 10 रन से हराया।

रहाणे शतक से चूके

आंध्रा के खिलाफ मस्ट विन मैच में अजिंक्य रहाणे ने उम्दा पारी खेली। हालांकि, वह शतक जड़ने से चूक गए, लेकिन मुंबई ने मैच जीत लिया। रहाणे ने 54 गेंद पर 95 रन की शानदार पारी खेली।

Back to top button