‘अरी मोरी मैय्या, यो का देख लियो’, बाइक पर ऊंट को बिठाया, फिर सरे बाज़ार घुमाया
सोशल मीडिया और इंटरनेट वो स्पेस है, जहां आपको रोज़ाना बहुत कुछ देखने और जानने को मिल जाता है. कई बार तो कुछ ऐसी अजीब चीज़ें सामने आ जाती हैं, जिन्हें देखकर आश्चर्य से आंखें फटी रह जाती हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग ऊंट जैसे भारी-भरकम जानवर को बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहे हैं.
जब हम कोई अजीबोगरीब चीज देखते हैं पहले चौंक जाते हैं, फिर इसके बारे में सोचते हैं. इस दिलचस्प नज़ारे को देखते ही लोगों के मुंह से निकल रहा है- अरी मोरी मैय्या! शायद पहले किसी ने भी इस तरह से ऊंट को बिठाने के बारे में सोचा ही नहीं होगा. यही वजह है कि आसपास से गुजर रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
ऊंट को गोदी में बिठाकर कराई सवारी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक शख्स बाइक चला रहा है और दूसरा शख्स पीछे बैठा हुआ है. इसी बीच ज़रा नज़दीक से आप देखते हैं, तो आपको उन दोनों के बीच में एक ऊंट भी बैठा हुआ नज़र आता है. इतने भारी-भरकम ऊंट को इस तरह से बाइक पर एडजस्ट होकर बैठा देखकर आसपास से गुजर रहे लोग हक्के-बक्के रह गए. ऊंट को बांधकर बाइक पर बिठाया गया है क्योंकि वैसे तो खड़े रहकर भी वो इससे काफी ऊंचा रहता.