भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्तियां इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रांच में की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट BEL की ऑफिशियल वेबसाइट https://bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर देंगे। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर, 2024 है। कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए इन तिथियों का रखें ध्यान
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 28 नवंबर, 2024
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने की होने की तारीख- 12 दिसंबर, 2024
BEL Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट
आधिकारिक सूचना के अनुसार, प्रोजेक्ट इंजीनियर इलेक्ट्रानिक्स 1़ के 08 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, प्रोजेक्ट इंजीनियर मैकेनिकल- 1 के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले पीडब्लूडी, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं, अन्य कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 472 रुपये फीस देनी होगी। इसके साथ ही, यूआर/ ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों की आयु 32 साल मांगी गई है। इसके अलावा, ओबीसी वर्ग में 35 साल और एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स की एज 37 साल रखी गई है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करेन वाले उम्मीदवारों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि कैंडिडेट्स निर्धारित प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म भरें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म ठीक ढंग से भरें। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने लैंड सर्वेयर के पदों पर भर्ती भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के माध्यम से 700 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 9 दिसंबर, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।