ढाई महीने की प्रेग्नेंट थी भैंस, अचानक हो गया एबॉर्शन, गर्भ से निकले बच्चे को देख रो पड़े लोग

मां बनना दुनिया में हर महिला के लिए सबसे खूबसूरत अहसास होता है. भले ही वो इंसान हो या जानवर, हर मां अपने बच्चे की सलामती की ही दुआ करती है. दुनिया में आने के बाद अपने बच्चे को हर खतरे से बचाना मां की जिम्मेदारी हो जाती है. अपने बच्चे को गर्भ से ही मां खुद से जोड़ लेती है. ऐसे में अगर किसी मां को अपनी संतान को गर्भ में ही खोना पड़ता है तो उसका दुख बयान कर पाना सबसे मुश्किल होता है.

इंसान को अपना बच्चा खोते आपने कई बार देखा होगा. कई बार एक्सीडेंट्स या फिर किसी मेडिकल रीजन से लोग एबॉर्शन करवा लेते हैं. इंसान के बच्चा किस स्टेज में कैसा दिखता है, ये तो आपने कई वीडियोज में देखा होगा. लेकिन हाल ही में एक किसान ने अपनी ढाई महीने की प्रेग्नेंट भैंस के एबॉर्शन का वीडियो शेयर किया. ढाई महीने का बच्चा मां के गर्भ में कैसा दिखता है, ये देख लोग भी हैरान रह गए.

बन चुके थे पैर
किसान ने सोशल मीडिया पर मरे हुए भ्रूण का वीडियो शेयर किया. इसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. भैंस का बच्चा जब जन्म लेता है तो तुरंत ही अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है. ये पैर ढाई महीने में ही बन जाते हैं. मरे हुए भ्रूण के पैर बन चुके थे. साइज में ये दो अंगुली के बराबर था. किसान ने भ्रूण को अपनी हथेली पर उठाकर लोगों को दिखाया.

लोगों ने दी वॉर्निंग
किसान का ये भावुक वीडियो हर किसी को इमोशनल कर गया. लेकिन इसके साथ ही वीडियो देखने के बाद लोगों ने किसान को वॉर्निंग भी दे डाली. दरअसल, किसान ने बिना हाथों में ग्लव्स लगाए भ्रूण को उठा लिया था. ऐसे में कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि इससे उसे इंफेक्शन हो सकता है. ऐसा करना खतरनाक है. वहीं कई ने लिखा कि इसे कहते हैं कुदरत का करिश्मा.

Back to top button