गोंडा: नर्सिंग महिला व कॉलेज स्टाफ की टीम सेमीफाइलन में!
हारीपुर स्थित खेल मैदान में चल रहे खेल महाकुंभ के सातवें दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के रोमांचक मुकाबला देखने को मिले। एससीपीएम कॉलेज स्टाफ व नर्सिंग की टीमों ने क्रिकेट मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहला मैच एससीपीएम कॉलेज स्टाफ व आयुर्वेदा बी के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टाफ की टीम ने 10 ओवर में 212 रन बनाए। इसमें सागर तिवारी 20 चौके व आठ छक्कों की मदद से 39 गेंद पर 159 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं स्कोर का पीछा करते हुए आयुर्वेदा बी की टीम मात्र 114 रन ही बना पाई। दूसरा मैच महिला ग्रुप में फार्मेसी व नर्सिंग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्मेसी की टीम आठ ओवर में मात्र 33 रन बना पाई। स्कोर का पीछा करते हुए नर्सिंग की टीम ने तीन विकेट खोकर छह ओवरों में ही मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया।
खेल का शुभारंभ कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने किया। डॉ. ओएन पांडेय व अल्का पांडेय ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पांडेय, डॉ. आयुषि पांडेय, अजिताभ दूबे, धीरज दूबे, गीता दूबे, मेनका दूबे डॉ. तारकेश्वर गुप्ता, डॉ. सिंपल चौहान, डॉ. कलई सेल्वी जेवियर आदि मौजूद रहे।