बीएचयू : PDF इंटरव्यू के लिए 92 अभ्यर्थी हुए शॉर्टलिस्ट

बीएचयू में राजा ज्वाला प्रसाद पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप (पीडीएफ) का इंटरव्यू 9 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा। बीएचयू की तरफ से अपनी वेबसाइट पर 92 शोधार्थियों या पीएचडी धारकों को शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। सबसे ज्यादा 32 छात्रों को वनस्पति विज्ञान विभाग में इंटरव्यू देने के लिए चयनित किया गया है।

राजा ज्वाला प्रसाद पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए कुल 18 युवा वैज्ञानिकों का फाइनल सेलेक्शन होना है। खास बात ये है कि उन्हीं युवा वैज्ञानिकों को इंटरव्यू का मौका दिया जा रहा है, जिन्होंने पीएचडी की और उनका संस्थान एनआईआरएफ रैंकिंग के तहत टॉप-20 संस्थान में आता हो। इन्हें हर महीने 60 हजार रुपये दिए जाएंगे।

6 विभागों में शोध करेंगे वैज्ञानिक

बीएचयू के छह विभागों में चयनित पीडीएफ रिसर्च करेंगे। कमेस्ट्री, जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग, जनरल मेडिसिन, वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र और भौतिक विज्ञान विभाग में 18 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। बीएचयू में इस फेलोशिप का संचालन प्रायोजित अनुसंधान एवं औद्योगिक परामर्श कक्ष द्वारा किया जा रहा है। इसके प्रोफेसर इन चार्ज डॉ. डीएस पांडेय हैं।

Back to top button