दिसंबर माह के पहले मंगलवार पर बन रहे हैं कई शुभ योग
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि आज यानी 03 दिसंबर को है। इस दिन दिसंबर माह का मंगलवार पड़ रहा है। सनातन धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही जीवन के संकट को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। इस तिथि पर कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त (Today Puja Time) के विषय में।
आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 03 December 2024)
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 58 मिनट पर
सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 24 मिनट पर
चंद्रोदय- सुबह 08 बजकर 55 मिनट पर
चंद्रास्त- शाम 07 बजकर 01 मिनट पर
वार – मंगलवार
ऋतु – हेमंत
शुभ समय (Today Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 10 मिनट से 06 बजकर 04 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 37 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 48 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल – दोपहर 02 बजकर 47 मिनट से 02 बजकर 06 मिनट तक
गुलिक काल – दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से 01 बजकर 29 मिनट तक
दिशा शूल – उत्तर
नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल – अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन
मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जप
1.ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय अक्षिशूलपक्षशूल शिरोऽभ्यन्तर
शूलपित्तशूलब्रह्मराक्षसशूलपिशाचकुलच्छेदनं निवारय निवारय स्वाहा।
2.ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
3.ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय
सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।