खरमास की शुरुआत से पहले कर लें ये काम

 खरमास (Kharmas 2024 Start Date) की शुरुआत तब होती है, जब सूर्य देव, बृहस्पति की राशि यानी धनु या फिर मीन राशि में प्रवेश करते हैं। इस दौरान कई तरह के कार्यों को करने की मनाही होती है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जब सूर्यदेव मीन या धनु राशि में विराजमान होते हैं, तब गुरु ग्रह की शक्तियां कम हो जाती हैं। ऐसे में इस दौरान किए गए शुभ कार्यों अच्छा परिणाम प्राप्त नहीं होता। 

रखें इस बात का ध्यान

खरमास के दौरान किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य, जैसे सगाई, विवाह या मुंडन आदि नहीं किए जाते। ऐसे में आप ये सभी मांगलिक कार्य खरमास की शुरुआत से पहले कर सकते हैं, अन्यथा आपको इस कार्यों के लिए 30 दिनों का इंतजार करना होगा। साथ ही खरमास में कोई शुभ मुहूर्त भी नहीं होता, ऐसे में यदि आपको कोई विशेष पूजा करवानी है, तो उसे 15 दिसंबर से पहले ही करवा लें।

अभी कर दें शुरुआत

खरमास (Kharmas 2024) की अवधि में कोई नया कारोबार शुरू करना भी शुभ नहीं माना जाता। कहा जाता है कि इस अवधि में शुरू किए गया कार्य सफल नहीं होता। ऐसे में इस अवधि से पहले ही आप नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

करना होगा लंबा इंतजार

खरमास में नया घर या वाहन खरीदना भी अच्छा नहीं माना जाता। साथ ही नया घर बनवाना भी खरमास (Kharmas 2024 Niyam) में वर्जित माना जाता है। ऐसे में यदि आप इन कार्यों का मन बना रहे हैं, तो खरमास से पहले ही ये कार्य निपटा लें, अन्यथा आपको 30 दिनों का लंबा इंतजार करना होगा।

ये कार्य भी हैं वर्जित

खरमास में यात्रा करना भी शुभ नहीं माना जाता। इस दौरान बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करनी चाहिए। इसलिए यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं या आपको किसी जरूरी यात्रा पर जाना है, तो खरमास (kharmas start date) की शुरुआत से पहले की इस कार्य को भी निपटा लें।

Back to top button