सर्दियों में इस तरह करें लड्डू गोपाल की देखभाल
मौसम के अनुसार, लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja Niyam) की सेवा के नियम भी बदलते रहते हैं। अब सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आपको लड्डू गोपाल जी का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने की जरूरत है, ताकि आपको सेवा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
इस तरह कराएं स्नान
लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja) की सेवा में उन्हें रोजाना स्नान करवाना भी शामिल है। सर्दियों में लड्डू गोपाल को सुबह के समय स्नान करवा सकते हैं। आप चाहें, तो उन्हें धूम में ले जाकर भी स्नान करवा सकते हैं। इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल को ठंडे पानी से स्नान न करवाएं, बल्कि पानी को थोड़ा गुनगुना रखें। साथ ही जल में तुलसी का पत्ता भी जरूर डालें।
पहनाए गर्म पोशाक
सर्दियों में लड्डू गोपाल का शृंगार आप अन्य दिनों की तरह ही कर सकते हैं। लेकिन सर्दियों में बाल-गोपाल को गर्म कपड़े पहनाने चाहिए, जिन्हें आप बाहर से खरीद सकते हैं या फिर घर में ही बना सकते हैं।
लगाएं इन चीजों का भोग
सर्दियों में आप लड्डू गोपाल को गर्म दूध, दूध में केसर और हल्दी डालकर, तिल के लड्डू, गोंद के लड्डू या फिर गाजर के हलवे आदि का भोग लगा सकते हैं। इसी के साथ ही आप जो भी घर में सात्विक रूप से बनाते हैं, उनका भोग लड्डू गोपाल को लगा सकते हैं।
इस तरह रखें ध्यान
सर्दियों में लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके बिस्तर पर गर्म चादर दें और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सुलाएं। सर्दियों के मौसम में आप लड्डू गोपाल को रात के समय थोड़ा जल्दी भी सुला सकते हैं। साथ ही दिन में सुलाते समय भी लड्डू गोपाल के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करें।