Adventure से कम नहीं हैं भारत की ये सड़कें, नहीं होगा ट्रैफिक का झंझट और देख पाएंगे दिलकश नजारे!
रोड ट्रिप्स का नाम सुनते ही कई लोगाें के मन में रोमांच और जोश भर जाता है। भारत जैसे देश में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां आपको कुछ अलग न देखने को मिले। आज हम रोड ट्रिप्स की बात कर रहें है। इंडिया में रोड ट्रिप्स के लिए कई शानदार रूट्स (Scenic Routes In India) हैं जो न केवल आपको प्रकृति के करीब ले जाते हैं बल्कि रोम-रोम में जोश भर देते हैं। रोड ट्रिप्स ( Stunning Road Trips) का नाम सुनते ही अक्सर लोगों के मन में लद्दाख का ख्याल आता है, लेकिन आज हम आपको भारत के कुछ बेहतरीन रोड ट्रिप्स (Adventure Roads In India) के बारे में बताएंगे जो किसी जन्नत से कम नहीं है।
मनाली से लेह (Manali To Leh)
मनाली से लेह जाने का रास्ता बेहद खूबसूरत है। इस रोड पर ट्रेवल करना हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल होता है। इसकी दूरी लगभग 480 किमी है। यह सफर खूबसूरत पहाड़ों, बर्फ से ढके रास्तों और मनमोहक घाटियों से होकर गुजरता है जो किसी के लिए भी रोमांचक हो सकता है। रोहतांग पास और बारालाचा पास आपकी ट्रिप को यादगार बनाते हैं। अगर आप एडवेंचर के दीवाने हैं तो यह रोड ट्रिप आपके लिए परफेक्ट होगी।
बंगलुरु से ऊटी (Bangalore To Ooty)
हर मौसम के लिहाज से खूबसूरत और सेफ रोड ट्रिप्स में से एक है बंगलुरु से ऊटी। सफर के दौरान दूर तक फैली हरियाली, पहाड़ और झरने तन-मन को तरोताजा कर देते हैं। इस रूट पर आपको नजारों के साथ तरह-तरह के जायके भी चखने को मिलेंगे। यहां तक पहुंचने का सफर मंजिल से कहीं ज्यादा खूबसूरत और यादगार होता है। 270 किमी लंबा यह सफर Nature Lovers के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। नीलगिरी की पहाड़ियां और चाय के बागान इस ट्रिप को और भी खास बनाते हैं।
मुंबई से गोवा (Mumbai To Goa)
मुंबई से गोवा का रोड ट्रिप प्लान करना हर किसी का सपना होता है। इस सफर की दूरी 590 किमी है। यह सफर पश्चिमी घाटों की हरियाली, शांत समुद्र तटों और छोटे-छोटे गांवों के नजारों से भरा होता है। इस रोड पर सफर करने से आपको बेहद सुकून महसूस होगा।
उदयपुर से माउंट आबू (Udaipur To Mount Abu)
राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से उदयपुर और माउंट आबू एक है। यहां ठंड में जाना आपको जन्नत का एहसास करा सकता है। इन जगहों की खूबसूरती आपकी नींद उड़ा सकती है। अगर आप बजट में दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं, तो उदयपुर से माउंट आबू का रोड ट्रिप प्लान कर लीजिए। उदयरपुर से माउंट आबू का सफर आपके जहन में सालों साल तक बना रहेगा।
शिलांग से चेरापूंजी (Shillong To Cherrapunji)
अगर आप Nature Lover हैं तो आपको शिलांग से चेरापूंजी का रोड ट्रिप जरूर प्लान करना चाहिए। यहां आपको बादलों में तैरने का अनुभव मिलेगा। 55 किमी लंबा यह सफर घने जंगलों, झरनों और बादलों से ढकी पहाड़ियों से होकर गुजरता है।
रोड ट्रिप पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
मौसम और रास्ते की जानकारी पहले से लें।
अपने कार या बाइक की सही तरह से जांच करवाएं।
मौसम के लिहाज से कपड़े चुनें।
फर्स्ट एड, स्नैक्स और पानी जरूर साथ रखें।
कैमरा साथ रखना न भूलें।