गर्दन पर दिखने लगा है कालापन तो ये घरेलू नुस्खे अपनाएं
अक्सर हम अपने चेहरे, हाथ-पैर और का ध्यान रखते-रखते गर्दन पर तो ध्यान ही नहीं देते। यही वजह है कि कुछ समय में गर्दन पर कालापन जमा होने लगता है। ये कालापन कई बार गंदगी और धूल के चलते तो कई बार डेड स्किन या हार्मोनल असंतुलन के चलते पैदा होता है।
अगर सही समय पर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो ये कालापन बढ़ता जाता है, जो देखने में काफी भद्द लगता है। बहुत बार तो इसकी वजह से शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसे में आपकी इस परेशानी का हल हम लेकर आए हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप गर्दन का कालापन दूर कर सकते हैं। इन चीजों के इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें, ताकि आपको एलर्जी होने की संभावना नहीं रहे।
नींबू और शहद
नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं। वहीं शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है। एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं। गर्दन को 15 मिनट के बाद धो लें।
बेसन और हल्दी
बेसन और हल्दी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए एक चम्मच बेसन में आधी चम्मच हल्दी और पानी या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे गर्दन पर लगाकर सूखने तक छोड़ें और फिर रगड़ कर साफ करें।
एलोवेरा जेल
यदि आपके घर में एलोवेरा जेल उपलब्ध है तो इसका इस्तेमाल करके गर्दन के कालेपन को दूर करें। इसके इस्तेमाल के लिए आपको ताजे एलोवेरा जेल को गर्दन पर लगाकर आधे घंटे के बाद धो लेना है।
दही और हल्दी
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करता है। यदि इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
टमाटर
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन नाम का एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में इसका गूदा निकालकर गर्दन पर इसे हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ देर के बाद गर्दन को साफ कर लें। कुछ दिन इसके इस्तेमाल से आपकी गर्दन चमकने लगेगी।
संतरे का छिलका
संतरे के छिलके में साइट्रिक एसिड होता है जो गर्दन के कालेपन को दूर करता है। इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो संतरे के छिलके को गर्दन पर हल्के हाथ से रगड़ें। यदि आप ऐसा करेंगे तो कुछ ही दिन में गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा।