एम्स नागपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर इंटरव्यू से नौकरी पाने का मौका

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर (AIIMS Nagpur) में सीनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म गूगल लिंक के माध्यम से भरा जा सकता है। इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर इंटरव्यू के दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का टेन्योर 3 वर्ष का रहेगा।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट (NMC/ MCI/ MMC/ DCI) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जायगे। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले एम्स नागपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना है। यहां आपको Google form Link पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है। इसके बाद Application Form लिंक पर क्लिक करके ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड कर लें और पूर्ण रूप से इसे भरकर और संबंधित आवश्यक दस्तावेज को अटैच करके इंटरव्यू के दिन उपस्थित होना होगा।

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू के लिए डेट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर पृथक से की जाएगी। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है।

Back to top button