सामने आ गया कोल माइंस का एक और खतरनाक वीडियो, जान जोखिम में डाल ऐसे होती है कोयले की खुदाई

जमीन के अंदर से कोयला निकालने का काम आज भी बेहद खतरनाक माना जाता है. अक्सर कोल माइंस में मजदूरों के फंसे होने की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं. कुछ मजदूरों की किस्मत अच्छी होती है, तो बच जाते हैं, तो कई बार ये मजदूर माइंस में ही दफन होकर मर जाते हैं. लेकिन अगले दिन से इस काम को करने वाले मजदूर फिर से ऐसा करने के लिए घर से निकल जाते हैं. शायद उन्हें भी पता नहीं होता कि शाम को वो घर लौट पाएंगे या नहीं. लेकिन दो जून की रोटी का सवाल होता है, जो उन्हें जान जोखिम में डालने को मजबूर करता है. सोशल मीडिया पर कोल माइंस के अंदर का एक और खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जान जोखिम में डालकर कैसे मजदूर कोयल की खुदाई करते हैं.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @manufacturing_96 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे पाकिस्तान के कोयले की खादान का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कोयले की खादान में घुसा हुआ है. उसने अपने ऊपर लोहे की पतली चादर लगा रखी है, शायद इसलिए ताकि अगर ऊपर से खादान धंसे तो वो लोहे की चादर के नीचे कुछ घंटों तक जिंदा बचा रह सकता है. जमीन की गहराई में स्थित कोयले की खादान में उसने अपने हाथ में गैंती (Pickaxe) ले रखा है और उससे कोयले को तोड़ रहा है. रोशनी के लिए सिर पर इस शख्स ने ऐसा हेलमेट लगाया है, जिसमें टॉर्च है. वो इधर से उधर होकर कोयले को ऊपरी परत के बराबर तोड़ रहा है. बगल में पानी भी रखा हुआ है.

खादान के अंदर कोयले को ढोने के लिए भी प्रॉपर जगह नहीं है. ऐसे में प्लास्टिक के डिब्बे को काटकर रस्सी में बांधकर अंदर भेजा जा रहा है, जिसमें वो शख्स कोयले को भरता है. फिर रस्सी से कोयले को बाहर खींचा जाता है. एक से दूसरे मजदूर तक होते हुए कोयले को बाहर निकाला जाता है. वाकई में इस वीडियो को देखकर ही लोगों की सांसें फुलने लग जाए. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कोयले खादान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 17 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लगभग 40 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 66 सौ से भी ज्यादा बार शेयर हुआ है. सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं.

वीडियो पर कमेंट करते हुए जेन नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि इसमें जान जाने का जोखिम सबसे ज्यादा है, लेकिन सैलरी उतनी ही कम है. टेनिसी ने लिखा है कि इस शख्स को दिल से धन्यवाद. बहुत कड़ी मेहनत करने वाले लोग हैं. जेस ने लिखा है कि जीने का यह कितना भयानक तरीका है. नोवा ने कमेंट किया है कि मैं अक्सर ईश्वर से अपनी नौकरी के बारे में शिकायत करती रहती थी, लेकिन इन लोगों को देखने के बाद लग रहा है कि हमारा जॉब ज्यादा आसान है. भगवान मुझे माफ करें और इन लोगों के काम को आशीर्वाद दें. वहीं, रानिया ने लिखा है कि यह देखकर मुझे नहीं पता कि मुझे क्या हो रहा है? क्या इन्हें अच्छी सुरक्षा नहीं दी जा सकती है? ये वाकई में जानलेवा है.

Back to top button