इंसान की तबाही से मुस्लिम राज तक, डराने वाली है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है और अब कुछ ही दिनों में नया साल दस्तक देने को तैयार है. लोग नए साल को सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में भविष्यवक्ता नए साल में होने वाली घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान लगाते हुए भविष्यवाणियां करते हैं. साल के खत्म होते होते इनमें से कुछ भविष्यवाणियां गलत साबित होती हैं, तो कुछ लोगों की बिल्कुल सही होती हैं. साल 2025 को लेकर भी लोग अपनी-अपनी भविष्यवाणी करते हुए बता रहे हैं कि नव वर्ष कैसा होगा. ऐसे में बाबा वेंगा द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियां भी वायरल हो रही हैं. यूं तो बाबा वेंगा की मौत 28 साल पहले हो गई थी, लेकिन वह अपने किए गए भविष्यवाणी को लेकर अभी भी चर्चा में रहते हैं. 2025 और इसके बाद को लेकर की गई कुछ भविष्यवाणियां डराने वाली हैं. बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2025 से विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा. वहीं, धरती से इंसान के खात्में और यूरोप में मुस्लिमों के शासन की बात भी की है.

बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में उभरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि साल 2025 से तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी. यूरोप में भी बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा, जिसकी चपेट में धीरे-धीरे पूरी दुनिया आ जाएगी. इसकी वजह से मानव जाति का जो विनाश शुरू होगा, वह बढ़ता ही जाएगा. उनके मुताबिक, साल 5079 में पृथ्वी से मानव जाति पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. बाबा वेंगा ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 2043 में यूरोप पर पूरी तरह से मुसलमानों का राज हो जाएगा और 2076 में साम्यवाद (कम्युनिस्ट) विश्व स्तर पर फिर से उभरेगा. बाबा वेंगा की नोट्स में लिखी गई इन भविष्यवाणियों के बारे में लोग सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा कर रहे हैं.

बता दें कि बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था. उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था.कम उम्र में आंखों की रोशनी चली गई, लेकिन भविष्य की घटनाओं के बारे में भविष्यवाणी करने की अद्भुत शक्ति आ गई. वे दुनिया भर में होने वाले राजनीतिक परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, महामारी और कई अन्य चीजों के बारे में सालों पहले एक नोट में लिख चुके हैं, जो उनकी भविष्यवाणी के अनुसार ही हो रही हैं. बाबा वेंगा दूसरे विश्वयुद्ध, 2004 की सुनामी, सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में 11/11 अटैक, स्टालिन से लेकर जार बोरिस III के मौत की तारीख का ऐलान अपनी भविष्यवाणी में पहले ही कर दिए थे. ऐसे में साल 2025 के बाद होने वाली घटनाओं से जुड़ी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां डराने वाली हैं.

Back to top button