बब्बर शेर पर भारी पड़ गया अकेला बाघ, दबोच लिया था गर्दन, तभी सामने आ गई फैमिली

अगर आपसे पूछा जाए कि जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों में कौन सा जानवर शुमार है, तो आपका जवाब शेर और बाघ होगा. ये दोनों ही जानवर अपने से बड़े से बड़े शिकार को पलभर में मात देने में माहिर होते हैं. एक बार शिकार सामने आ जाए, तो उसका बच पाना मुश्किल होता है. आमतौर पर शेर और बाघ एक-दूसरे से बचने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार इनका भी आमना-सामना हो जाता है. ऐसे में ज्यादातर शेर ही बाघ पर भारी पड़ता है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो इससे बिल्कुल विपरित है. इस वीडियो में अकेला बाघ बब्बर शेर पर न सिर्फ भारी पड़ जाता है, बल्कि उसके गर्दन को भी दबोच लेता है. हालांकि, पास में ही शेर की फैमिली थी, जो तुरंत बाघ से बचाने के लिए सामने आ जाती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pathfinder2016 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ को देखते ही शेर गुस्से में उस पर अटैक कर देता है. लेकिन बाघ भी डरने की जगह मुकाबला करने की सोच लेता है. दोनों ही खतरनाक शिकारी एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं. दोनों एक-दूसरे पर पंजे से अटैक करने की कोशिश करते हैं. शेर ऊंचाई पर है, तो बाघ नीचे तरफ. लेकिन बाघ ताकत के मामले में शेर पर भारी पड़ जाता है. वह पहली बार में ही शेर को पटक देता है. लेकिन जंगल के राजा को ये हार बर्दाश्त कहां होती. वो तुरंत खड़ा होकर बाघ पर फिर हमला करता है. ऐसे में बाघ दोबारा शेर को पटखनी दे देता है और उसकी गर्दन दबोच लेता है.

हालांकि, शेर को हारते देख उसे बचाने के लिए उसकी फैमिली आ जाती है. तुरंत बाघ के पास दो शेरनियां भी होती हैं. ऐसे में बाघ पीछे हट जाता है. लेकिन शेर को ये हार पसंद नहीं. वो फिर से बाघ पर टूट पड़ता है. इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि बाघ ने पहले अटैक तो नहीं किया, लेकिन बब्बर शेर को उसकी ताकत का अहसास करा दिया. हो सकता है कि बाघ और शेर दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 32 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है.

वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं. सार्थक नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि बाघ अधिक शक्तिशाली और तेज है, लेकिन शेर कभी हार नहीं मानता. धर्मेंद्र कोली ने लिखा है कि बाघ आमतौर पर शेरों से ज्यादा शक्तिशाली होता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बाघ कितना भी ताकतवर हो, लेकिन राजा तो राजा ही होता है. यासीन नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि बाघ अनावश्यक लड़ाई से बचते हैं और चोट खाना पसंद नहीं करते. इसके विपरीत, शेर लड़ने से नहीं हिचकिचाता और उसे होने वाले नुकसान की परवाह नहीं होती. वीडियो में भी ऐसा देखा जा सकता है. एक अन्य ने कमेंट कर बताया है कि बाघ शेर से अधिक शक्तिशाली होता है. उसके काटने की शक्ति और मांसल शरीर भी शेर से बेहतर होता है, लेकिन शेर अपनी मानसिकता के कारण जीत जाता है.

Back to top button