खोने लगा है चेहरे का निखार तो इस्तेमाल करें ये छह चीजें

दिसंबर का महीना शुरू होते ही सर्दी के मौसम ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ लोगों की तबियत खराब हो रही है, बल्कि साथ ही में उनकी त्वचा भी रूखी और बेजान दिखने लगी है।

सर्दियों के मौसम में रूखी और बेजान त्वचा की समस्या हर दूसरे व्यक्ति के सामने आती है। यही वजह है कि लोग सर्दियों की शुरुआत से ही अपनी त्वचा पर खास ध्यान देने लगते हैं।

यदि आप भी चाहते हैं कि सर्दी के मौसम में भी आपका चेहरा हमेशा खिला-खिला रहे तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे। हम यहां कुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी। खास बात ये है कि इन चीजों के इस्तेमाल के लिए आपको किसी तरह का खर्चा नहीं करना पड़ेगा। 

गुलाब जल 

गुलाब जल हर किसी के घर में आसानी से मिल जाता है। इसके इस्तेमाल से चेहरा फ्रेश रहता है। सर्दियों के मौसम में यदि आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो ये त्वचा को हाइड्रेट और नरम रखेगा।

नारियल का तेल 

सर्दियों में नारियल का तेल त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। रात को सोने से पहले हल्के से नारियल तेल की मसाज करने से त्वचा नरम और मुलायम बनी रहती है। आप हर रोज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

शहद 

शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर धो लें। यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाता है। आप शहद को चेहरे पर हर दिन लगा सकते है। 

मलाई 

सर्दी के मौसम में चेहरे को नमी प्रदान करना बेहद जरूरी हो जाता है। मलाई में मौजूद फैट त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। इसे हल्दी के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं। इससे आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी।

एलोवेरा जेल 

एलोवेरा जेल में त्वचा को ठंडक और नमी देने वाले गुण होते हैं। इसे सीधा चेहरे पर लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और रूखी नहीं होती।

ग्लिसरीन 

ग्लिसरीन त्वचा की नमी बनाए रखने में बहुत फायदेमंद है। इसे गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। यह त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाए रखता है।

Back to top button