वाराणसी: गंगा के स्वच्छता अभियान से जुड़ विदेशी पर्यटक, उठाई गंगा स्वच्छता की तख्ती

घाट को भ्रमण करने वाले विदेशी अब गंगा स्वच्छता का संदेश देकर इस मुहिम से जुड़ते नजर आ रहे हैं। नमामि गंगे की टीम ने दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में विदेशी पर्यटकों ने सक्रिय भागीदारी की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तख्तियाँ उठाई। विदेशी पर्यटकों द्वारा स्वच्छता के लिए की जा रही जागरूकता को देखकर आम जनमानस ने भी स्वच्छता का संकल्प लिया।

नमामि गंगे के काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्य चल रहे अभियान में अमेरिका से पधारे पर्यटकों ने स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया। अमेरिकी पर्यटक काशी के घाटों के अप्रतिम सौंदर्य को देखकर अभिभूत नजर आए। पर्यटकों ने नमामि गंगे के कार्यों की प्रशंसा भी की । गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा सनातनी संस्कृति की आत्मा हैं।

विदेशों से आने वाले लाखों पर्यटक पुण्य सलीला सुरसरि सदानीरा का दर्शन करना और इनके तट पर निवास करना पसंद करते हैं । गंगा हमारी आस्था भी हैं और आजीविका भी। गंगा का संरक्षण करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक कर्तव्य है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजिका सारिका गुप्ता, निधि अग्रवाल और अमेरिका से पधारे विदेशी पर्यटक उपस्थित रहे ।

Back to top button