पंजाब: डेरा बल्ला जाने वाली संगत के लिए गुड न्यूज़
डेरा सचखंड बल्लां में संगत करतारपुर द्वारा निश्चित सेवा हर महीने की 19 तारीख को की जाती है, जिसके लिए श्रद्धालु करीब 2 दशकों से डेरे में सेवा करने के लिए टैंपो इत्यादि के माध्यम से जाते हैं। संगत की परेशानी को देखते हुए विधायक बलकार सिंह के प्रयत्नों से संगत के लिए पंजाब सरकार ने पहल करते हुए पंजाब रोडवेज की बस सेवा शुरू कर दी है, जिसको रवाना करने के लिए गत दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने आर्य नगर श्री गुरु रविदास मंदिर पहुंचे और बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगत को हो रही असुविधा के चलते यह पहल की गई है, जिसके तहत यह बस सेवा महीने की हर 19 तारीख को संचालित की जाएगी और इसके अलावा 19 के बाद के अगले रविवार को भी ये बस सेवा उपलब्ध होगी। इस मौके पर सेवा में जाने वाले श्रद्धालुओं और मौके पर मौजूद पार्षदों और गणमान्य लोगों ने सरकार और हलका विधायक बलकार सिंह के प्रयासों की सराहना की । इस दौरान उन्होंने मन्दिर में बन रहे हाल के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली व सरकार की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
इस मौके श्री गुरु रविदास मन्दिर कमेटी के प्रधान नरेंद्र पाल, कौंसिल उपाध्यक्ष शाम सुंदर पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजिंदर कौर,पार्षद अशोक कुमार, पार्षद अमरजीत कौर, पार्षद सुनीता रानी, पार्षद राजविंदर कौर, पूर्व पार्षद कुलविंदर कौर सहित रामजी दास कलेर, जतिन पाल, मनोहर लाल, सोम नाथ, हरबंस लाल, रिकी पॉल, अमरजीत राकेश कुमार घारी, महेंद्र पाल और अन्य उपस्थित थे।