दिल्ली : आप विधायक नरेश बाल्यान दो दिन की पुलिस रिमांड में

राउज एवेन्यू कोर्ट ने रविवार को उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत से नरेश की पांच दिन का रिमांड देने की मांग की थी। बाल्यान की तरफ से पेश हुए वकील ने रिमांड का विरोध किया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बाल्यान को दो दिन का रिमांड पर भेज दिया। अब पुलिस बाल्यान को तीन दिसंबर को अदालत में पेश करेगी।
पेशी के लिए जब बाल्यान को अदालत लाया जा रहा था। तब पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ फर्जी मामला भाजपा के दबाव में दर्ज किया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में चुनाव है और यह सब कुछ चुनाव के कारण किया जा रहा है। इसके अलावा सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि आप विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। ऐसे में शनिवार को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। पुलिस ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि बाल्यान के द्वारा उपयोग किए जा रहे उपकरणों के साथ ही हथियारों को बरामद करना है। इसके अलावा पैसे के लेनदेन के बारे में पूछताछ करनी है। पांच दिन का रिमांड की मांग करते हुए पुलिस ने कहा कि उन्हें नरेश बाल्यान की आवास के नमूने का भी मिलान कराना है।
बाल्यान के वकील ने किया रिमांड पर भेजने का विरोध
रिमांड पर भेजने का बाल्यान के वकील ने विरोध किया। उन्होंने अदालत को बताया कि कि डेढ़ साल पुराने ऑडियो के आधार पर उनके मुवक्किल को अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया। जबकि उक्त आडियो पहले से ही सार्वजनिक रूप से मौजूद है। वकील ने सवाल करते हुए कहा कि आवाज का नमूना लेने के लिए उनके मुवक्किल को रिमांड पर लेने की क्या जरूरत है।
शनिवार को किया गया था गिरफ्तार
बाल्यान को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया। उन पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रंगदारी के एक मामले में नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनसे शनिवार को आरके पुरम के दफ्तर में लंबी पूछताछ की थी। दरअसल, गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई हुई।