LPG के साथ बढ़ गए हवाई ईंधन के दाम

आज से वर्ष 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। महीने की पहली तारीख को ही कई चीजों की कीमतों में बदलाव हुआ है। जी हां, आज से एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ की कीमतों में बदलाव हुआ है। इन बदलावों का असर आम जनता पर किसी न किसी तरह से पड़ता है।

आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में इजाफा (ATF Price Hike) हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है कि रेस्टोरेंट फूड और हवाई सफर महंगा हो सकता है।

कितना बढ़ा एटीएफ का दाम (ATF Latest Price)

नए अपडेट के अनुसार जेट फ्यूल की कीमतों में 4,000 रुपये प्रति किलोलीटर से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इतनी ज्यादा कीमतों के बढ़ जाने से अब आशंका है कि हवाई सफर महंगा हो सकता है। नीचे की टेबल से आप जान सकते हैं कि आपके शहर में एटीएफ फ्यूल का प्राइस कितना है।

शहरएटीएफ के दाम (प्रति किलोलीटर)
दिल्ली91,856.84 रुपया
कोलकाता94,551.63 रुपया
मुंबई85,861.02 रुपया
चेन्नई95,231.49 रुपया

नवंबर में भी एटीएफ की कीमतों में इजाफा हुआ था। यह दूसरा महीना है जब जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में एटीएफ के दाम 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे। एटीएफ की कीमतों में इजाफा होने के कारण एयरलाइन्स के परिचालन का खर्च भी बढ़ सकता है।

अब सवाल आता है कि एटीएफ की कीमतों में लगातार तेजी क्यों आ रही है। इसका जवाब है क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस वजह से रुपये-डॉलर एक्सचेंज रेट में गिरावट आई। इन दो कारणों के कारण एटीएफ की कीमतों में वृद्धि हुई है।

एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े (LPG Cylinder Price Hike)

आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। नए अपडेट के मुताबिक कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 16.5 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह अपनी पुरानी कीमतों पर स्थिर बने हुए हैं।

Back to top button