यूपी: अब एक क्लिक पर मिलेगी UP में बसों की लोकेशन

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कई नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इन नई सेवाओं में वीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) और सुगम एप शामिल हैं, जिनसे यात्रियों को बसों की वास्तविक लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा, महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पैनिक बटन सेवा भी शुरू की गई है।

बसों की लोकेशन पर जानकारी
अब यात्रियों को बसों की लोकेशन जानने के लिए बस स्टेशनों पर एलईडी स्क्रीन पर जानकारी मिलेगी, जिससे उन्हें यह पता चल सकेगा कि उनकी बस कहां तक पहुंची है और कितनी देर में वह आएगी। इसके अलावा, घर बैठे भी यात्री बसों की लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।

महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन
महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बसों में पैनिक बटन की सेवा भी शुरू की गई है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में महिला यात्रियों को बस में पैनिक बटन दबाने से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी और परिवहन मुख्यालय पर इसकी सूचना भी दर्ज हो जाएगी।

दुर्घटना बीमा का कदम अहम
इसके साथ ही, इंडियन बैंक के साथ हुए एक एमओयू के तहत परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक करोड़ रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह सुविधा कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला कदम है। उन्होंने बताया कि यदि कोई परिवहन निगम का कर्मचारी स्वेच्छा से अपना वेतन खाता इंडियन बैंक में खुलवाता है, तो उसे यह दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। दुर्घटना में मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए का बीमा कवर मिलेगा, इसके साथ ही टर्म लाइफ पालिसी भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, 10 लाख रुपए की सहायता मृतक की बेटी की शादी और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए भी दी जाएगी।

वर्दी के लिए वित्तीय सहायता
मंत्री ने इस अवसर पर ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए वर्दी के खर्च की सहायता भी दी। उन्होंने 1800 रुपए का चेक वितरित करते हुए कहा कि जब ड्राइवर और कंडक्टर वर्दी पहनकर बसों का संचालन करते हैं, तो निगम की छवि बेहतर होती है।

निगम को मजबूत बनाने का लक्ष्य
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि यूपीएसआरटीसी को इतना मजबूत किया जाए कि आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन सुगमता से किया जा सके। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, और कार्यकारी निदेशक इंडियन बैंक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस कदम से प्रदेश की परिवहन सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जो यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देती है।

Back to top button