कानपुर: उपराष्ट्रपति के आगमन पर बदला रहेगा यातायात
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ एक दिसंबर को कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। इसे लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था एक दिसंबर दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों को जारी किए गए नो इंट्री पास भी निरस्त किए गए हैं।
– मंधना से कल्याणपुर, गुरुदेव चौराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल वाहन मंधना से यश कोठारी चौराहा से गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
– रामादेवी चौराहा से टाटमिल चौराहा होते हुए जरीब चौकी की ओर जाने वाले वाहन रामादेवी से सीधे जीटी रोड होते हुए टाटमिल नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन श्यामनगर चौराहा-यशोदानगर चौराहा से दाहिने किदवईनगर होते हुए टाटमिल को जाएंगे।
– महाराजपुर की ओर से आने वाले वाहन अहिरवां से सर्विस लेन होते हुए सीधे रामादेवी चौराहा पर न आकर न्यू एयरपोर्ट चकेरी से फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
– मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा, कारसेट, ग्वालटोली होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
– रावतपुर तिराहा से कोई भी वाहन कंपनीबाग की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रावतपुर से गोल चौराहा से बाएं थाना स्वरूप नगर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
– कंपनीबाग चौराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कंपनीबाग चौराहा से राजीव पेट्रोल पंप से छह बगलिया चौराहा से शनिदेव मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
यहां की गई पार्किंग की व्यवस्था
वीआईपी पार्किंग :जयपुरिया स्कूल 4 नं गेट के पास
अतिथि पार्किंग : जयपुरिया स्कूल कैंपस के अंदर
मीडिया व पुलिस पार्किंग : जयपुरिया स्कूल गेट नं 2 के सामने बंगला नं 68 की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों ओर
बस पार्किंग : सुभाषचंद्र बोस मार्ग पर