कुएं के अंदर से आती थी ‘हिस्स-हिस्स’ की आवाज, पानी भरते ही उड़े होश

दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खतरनाक सांप हैं, जो किसी भी इंसान को मौत की नींद सुला सकते हैं. कुछ सांप अपने जहर से लोगों की जान लेते हैं, तो कुछ अपने शिकार को निगल जाते हैं. ऐसे में अगर गलती से भी कोई सांप हमारी आंखों के सामने आ जाए, तो डर के मारे हमारी चीख निकल जाती है. लेकिन सोचिए, जब एक साथ किसी जगह से ढेरों सांप निकलें, तो क्या होगा? नजारा देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. आज हम आपको इसी से जुड़ा एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं. गांव के लोगों को कुएं के अंदर से ‘हिस्स-हिस्स’ की आवाज आती थी. ऐसे में उन्होंने सांप पकड़ने में एक्सपर्ट मुरारी लाल (@murliwalehausla24) को बुलाया. लेकिन मुरारी के आने के बाद जो नजारा सामने आए, उसे देख सभी हैरान हो गए. अलग-अलग सांपों ने कुएं के अंदर अपनी फैमिली बसा रखी थी.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों के बुलाने पर मुरारी लाल उस गांव में पहुंचे. उन्हें देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. मुरारी ने कुएं के अंदर झांका तो देखा कि एक-दो सांप नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें अंदेशा था कि कुएं के अंदर और बहुत सारे सांप हो सकते हैं. ऐसे में अगर वो दो सांपों को पकड़ने के लिए उतरे, तो कई सांप मर सकते हैं या फिर उन्हें काट सकते हैं. ऐसे में मुरारी ने पूरी तरह सूखे हुए कुएं के अंदर पानी भरवाना शुरू किया. पानी भरते ही उनका अंदेशा बिल्कुल सच साबित हुआ. पानी भरते ही दर्जनों सांप दीवार का सहारा लेकर ऊपर की तरफ आने लगे. ऐसे में मुरारी ने सबसे पहले रस्सल वाइपर को पकड़ा और डब्बे में बंद कर दिया. इसके बाद दर्जनों छोटे-छोटे सांपों का रेस्क्यू किया. इसके बाद उन्होंने कोबरा को बाहर निकाला और बोतल पैक कर जंगल में छोड़ आए.

मुरारी लाल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 27 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 3 लाख 19 हजार से ज्यादा बार इसे शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 3 हजार 4 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. हालांकि, ये वीडियो भले ही अब वायरल हो रहा है, लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर मुरारी लाल ने 13 जनवरी को अपलोड किया था. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि भाई, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि खुद की सुरक्षा के लिए सांपों को रेस्क्यू करने के दौरान आप ग्लव्स और बूट पहना करें. आप जिम्मेदार आदमी हैं, जिसने कई लोगों की जान बचाई. आपकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है. वहीं, निशा श्रवण ने लिखा है कि क्या फायदा जब आप एक जगह से सांपों को पकड़कर दूसरी जगह छोड़ देते हो. क्या किसी और को ले जाने के लिए ऐसा करते हो? निशा ने जो सवाल किया है, वैसे में बता दें कि सांपों को मुरारी जंगल में छोड़ते हैं, ताकि वो किसी इंसान के लिए खतरा न बनें और खुद भी सुरक्षित रहें.

Back to top button