मिल गया टाइम ट्रैवेल का सबूत! 83 साल पहले की फोटो में दिखा आईपैड
इंसान हर क्षेत्र में विज्ञान के ज़रिये दख दे रहा है. हालांकि आज भी ये माना जाता है कि बीता हुआ वक्त न वापस आता है और न ही हम गुजरे समय में जा सकते हैं. यही वजह है कि हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट को खूब इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एक समय से आगे या पीछे जाया जा सकता है और उसे देखा जा सकता है. फिर भी सवाल यही है कि क्या असली ज़िंदगी में ये संभव है?
दुनिया में टाइम ट्रैवेलिंग की तमाम कहानियां भी आपने सुनी होंगी लेकिन इन पर भरोसा करना आसान नहीं होता. हर किसी की टाइम ट्रैवेलिंग को लेकर अलग-अलग राय है लेकिन एक फोटो में जब इसके सबूत दिखे, तो लोग दंग रह गए. फोटो 83 साल पहले खिंची (Time traveller spotted in photo) थी और उसमें कुछ ऐसा दिखा कि लोगों को भविष्य और अतीत की यात्रा पर भरोसा होने लगा.
1941 की फोटो में आईपैड?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर r/timetravelercaught नाम के अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई.इसी तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया क्योंकि इसमें टाइम ट्रैवेलिंग का सबूत दिखाई दे रहा है. 4 साल पहले इस फोटो को ग्रुप पर पोस्ट किया गया था. इसे लेकर दावा किया गया कि वो 1941 में खींची गई फोटो है. हैरानी की बात ये थी कि आज से 83 साल (83 year old photo time traveller) पहले खींची गई इस फोटो में एक लड़के हाथ में एप्पल के लोगो वाला आईपैड दिखाई दे रहा है.
क्या ये टाइम ट्रैवेलर है!
पोस्ट में दावा किया गया है कि ये तस्वीर एडविन रोज़कैम ने शिकागो के साउथ साइड में एक सिनेमा हॉल के बाहर खींची थी. आप इसमें लंबी लाइन लगाए हुए लोगों को देख सकते हैं, जिसमें हर उम्र के लोग खड़े हुए हैं. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है लेकिन लोगों की नज़र सबसे आगे खड़े एक लड़के पर टिक गई. उसके हाथ में एक चीज है, जो दिखने में आई-पैड जैसी लग रही है. सोचिए,एप्पल कंपनी ही 1976 में बनी थी और आई-पैड 2010 में बना था. ऐसे में ये कैसे मुमकिन है कि 83 साल पहले ही किसी के पास आईपैड पहुंच जाए.
लोगों ने इस तस्वीर को लेकर आशंका जताई कि ये AI से बनी है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये नोटबुक है, जो आईपैड जसी लग रही है. वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि टाइम ट्रैवेलिंग करनी भी हुई, तो कोई 1941 में विश्वयुद्ध के टाइम क्यों जाएगा?