अजमेर-कोटा राजमार्ग हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन घायल
राजस्थान के केकड़ी जिले के सावर थाना क्षेत्र में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर रायनगर चौराहा के पास गुरुवार रात ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया
केकड़ी जिले के सावर थाना क्षेत्र में अजमेर कोटा राजमार्ग पर गुरुवार रात को एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी। सड़क हादसा जिले के सावर थाना इलाके में अजमेर कोटा मार्ग पर रायनगर चौराहा के समीप हुआ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को ग्राम लक्ष्मीपुरा निवासी मुकेश पुत्र रामकिशन गुर्जर व बनवारी पुत्र घनश्याम गुर्जर एवं फागी निवासी घनश्याम पुत्र श्योजीराम कार में सवार होकर सावर से देवली जा रहे थे। वे सावर से रवाना होकर अजमेर कोटा राजमार्ग पर कुछ दूर पहुंचे ही थे कि रायनगर चौराहा के पास उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार तीनों युवक घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद सड़क मार्ग पर दोनों तरफ वाहन रुक गए, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मौके पर जमा लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। बाद में एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से तीनों घायल युवक मुकेश कुमार गुर्जर, घनश्याम लाल गुर्जर और बनवारी लाल को सावर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां चिकित्सकों द्वारा घनश्याम और मुकेश की हालत गंभीर होने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल युवक बनवारी लाल का सावर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर सावर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और हादसे के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने दुर्घटना के सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है।