घर पर आसान विधि से तैयार करें केमिकल रहित शैंपू
बाजार में आज-कल हर हेयर टाइप के हिसाब से शैंपू मिल जाते हैं, जिनके इस्तेमाल से हेयर फॉल, डैंड्रफ, बालों का ड्राई होना और इसके जैसी कई गंभीर समस्याएं दूर होती हैं। बहुत से लोगों को बाजार में मिलने वाले शैंपू सूट नहीं करते, जिस वजह से बाल काफी झड़ते हैं और बालों की चमक खो जाती है। ऐसे में हम आपको घर पर ही शैंपू बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।
घर पर बना शैंपू केमिकल रहित होता है। इसलिए इससे किसी तरह की एलर्जी का डर नहीं रहता है। तो चलिए आपको भी घर पर आसान विधि से शैंपू बनाना बताते हैं, ताकि आप भी अपने बालों का ध्यान रख सकें। यदि आप मौसम के बदलाव के बीच भी घर पर बने शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल चमक उठेंगे और इनका झड़ना बंद हो जाएगा।
शैंपू बनाने का सामान
रीठा – 10-12
शिकाकाई – 5-6
आंवला – 4-5
एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
विधि
घर पर शैंपू बनाना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले रीठा, शिकाकाई और आंवला को 1 लीटर पानी में रातभर भिगो दें। सुबह आप देखेंगे कि ये सभी सामग्री नरम हो जाएगी और बालों के लिए फायदेमंद तत्व पानी में घुल जाएंगे।
सभी सामानों के नरम होने के बाद इस पानी को मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक उबालें। इसे पकाने के दौरान सामग्री को हल्के से दबाते रहें, ताकि उनके तत्व अच्छी तरह से निकल सकें।
यदि आपके बाल काफी ड्राई हैं तो इसमें 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिलाएं। अब मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे मलमल के कपड़े या छन्नी से छान लें।
इस शैंपू को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। यदि ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं तो शैंपू को फ्रिज में 1 हफ्ते तक स्टोर करें। हर हफ्ते ताजा शैंपू तैयार करें, ताकि ये ज्यादा असरदार रहे।