चिराग पासवान ने बीच सड़क गाड़ी रोक घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बीते बुधवार सड़क हादसे के शिकार एक शख्स की सहायता कर उसकी जान बचाई। एक्सीडेंट में घायल उस शख्स को न केवल उन्होंने समय पर अस्पताल पहुंचाया ब्लकि साथ ही घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया। घायल युवक की मदद का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला पटना से सटे नौबतपुर का है। बीते बुधवार की रात चिराग पासवान गया से पटना लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें नौबतपुर में सड़क पर पड़े घायल युवक को देखा। घायल युवक को देखते ही चिराग पासवान ने अपनी गाड़ी रोकी। उन्होंने अपने साथ चल रहे लोगों की मदद से युवक को उठाया और गाड़ी में बिठाकर अस्पताल भेजा। साथ ही उन्होंने अपने लोगों से कहा कि सबसे पहले घायल व्यक्ति के मोबाइल से उनके घर का नंबर देखकर परिवार वालों को सूचित करें और स्थानीय थाने में भी सूचना दर्ज करवाएं।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान ने इस तरह सड़क पर रुककर किसी घायल व्यक्ति की मदद की हो। इससे पहले भी चिराग पासवान को पटना से जमुई जाने के दौरान रास्ते में  सड़क पर एक गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया था।

Back to top button