शख्स को दिखी टूटी डाल, आरी से काटकर घर ले आया एक हिस्सा, लकड़ी से बनाई ऐसी चीज

क्रिएटिव लोग कबाड़ से भी शानदार चीजें बना सकते हैं. आपने ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो अपने हुनर से क्राफ्ट के सामान डिजाइन करते हैं. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई लोग अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में एक शख्स ने भी वीडियो पोस्ट कर अपने हुनर को दिखाया. उसे कटे हुए पेड़ की डालें कहीं पड़ी दिख गईं. तो उसने आरी से एक हिस्सा काटा और उसे घर ले आया. उसके बाद उसने लकड़ी (Wall clock with firewood) से ऐसी चीज बनाई, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और आप उसकी क्रिएटिविटी को सलाम कर लेंगे!

श्रीनगर के आर्टिस्ट अज़ीज़-उल-रहमान एक आर्टिस्ट हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 70 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो तरह-तरह के क्राफ्ट बनाकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. पर हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा बना दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक घड़ी बना रहे हैं, वो पेड़ की टूटी डाल के एक हिस्से से.

शख्स ने लकड़ी से बना दी घड़ी
उन्हें एक लकड़ी की डाल नजर आई तो उन्होंने आरी से उसका एक हिस्सा काट लिया. वो हिस्सा पूरी तरह गोल नहीं था, बल्कि बीच में उसमें खाली जगह भी नजर आ रही थी. उन्होंने पहले उस हिस्से को साफ किया, घिसा और चिकना किया. इस बीच उनकी उंगली भी कट गई, और काफी खून बहने लगा, पर फिर पट्टी बांधकर उन्होंने काम जारी रखा. अंत में वो लकड़ी में मशीन लगा देते हैं और फिर उस हिस्से को लकड़ी के एक दूसरे हिस्से पर फिक्स कर के घड़ी तैयार कर देते हैं. अंत में जब आप घड़ी को काम करते देखेंगे, तो देखकर उनकी बहुत तारीफ करेंगे.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि क्या उसके सामान खरीदे जा सकते हैं? एक ने कहा कि शख्स को अपनी वर्कशॉप अरेंज करनी चाहिए. एक ने कहा कि धारदार औजार इस्तेमाल करते वक्त बहुत ध्यान रखना चाहिए. एक ने कहा कि इस घड़ी को अगर कांच का फ्रेम बना दिया जाए तो वो और अच्छी लगेगी.

Back to top button