बिहार: पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस ने कुख्यात जितेन्द्र राठौड़ और उसके एक सहयोगी राकेश साह को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। दोनों किसी बड़ी आपराधिक घटना करने की साजिश रच रहे थे।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जितेन्द्र राठौड़ और उसके एक सहयोगी राकेश साह हथियारों के साथ अररिया आ रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा बौसी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान बौसी थाना क्षेत्र के विनोदपुर मोड़ से उक्त दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि जितेंद्र राठौर पूर्व से स्थायी वारंटी है। जितेंद्र राठौर के विरुद्ध कई लूट व हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है। वहीं एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक इ-रिक्शा व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। फिलहाल , अररिया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हैं और गिरफ्तार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज तफ्तीश में जुट गई हैं।

Back to top button