अमेरिकी खजाने को बेच रहे हैं जापान और चीन, हुई अब तक की सबसे बड़ी बिक्री!

2024 की तीसरी तिमाही में जापान ने अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स (अमेरिकी खजाने) में 61.9 बिलियन डॉलर की बिक्री की जो अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है। इससे पहले दूसरी तिमाही में जापान ने 40.5 बिलियन डॉलर के ट्रेजरी बेचे थे। इस तरह से यह लगातार दूसरी तिमाही है जब जापान ने अमेरिकी ट्रेजरी में भारी बिक्री की है।

वहीं, चीन ने भी अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स को 51.3 बिलियन डॉलर का डंप किया जो अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बिक्री है। चीन ने पिछले 7 तिमाहियों में से 6 में ट्रेजरी बेची हैं। इसके साथ ही चीन की ट्रेजरी बॉन्ड्स में कुल हिस्सेदारी अब 800 अरब डॉलर से कम हो गई है जो पिछले 16 सालों में पहली बार हुआ है।

बता दें कि इन दोनों देशों जापान और चीन जो दुनिया के सबसे बड़े विदेशी अमेरिकी सरकारी ऋण धारक हैं ने अमेरिकी खजाने की सबसे बड़ी बिकवाली की है। यह अमेरिकी खजाने में विदेशी निवेशकों की घटती रुचि और विश्वभर में बदलते आर्थिक हालातों को दर्शाता है।

Back to top button