जयपुर: लॉरेंस-रोहित की गैंग के हथियार डिलीवरी बॉय आरोपी पुलिस हिरासत में
मालपुरा गेट थाना इलाके में एक महिला ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पति से 15 लाख रुपयों की डिमांड की है। मालपुरा गेट थाने में पीड़ित पति ने पत्नी व उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुरजमल ने बताया कि सांगानेर निवासी 28 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि अप्रैल-2024 में उसकी शादी उत्तरप्रदेश निवासी 26 साल की युवती से हुई थी। शादी के बाद ससुराल आने के एक-दो दिन बाद ही पत्नी ने गृहक्लेश शुरू कर दिया और अलग रहने के लिए पति पर दबाव बनाकर झगड़ने लगी। पति ने आरोप लगाया है कि कुछ भी कहने पर आत्महत्या करने की बात कहकर देकर सभी को जेल में बंद करवाने की धमकी देने लगी और झूठे दहेज केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की डिमांड की। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट से आदेश करवाकर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
शादी के पांच दिन बाद गहनों समेत नकदी लेकर भागी दुल्हन
शिवदासपुरा थाना इलाके में एक लुटेरी दुल्हन शादी के पांच दिन बाद ही घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि शादी करवाने की एवज में ढाई लाख रुपये दूल्हे के परिवार से लिए गए थे। इसके बाद शादी के पांच दिन सुसराल में रहने के दौरान अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी निकालकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गई। इस संबंध में थाने में पीड़ित दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन सहित उसकी गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
नाहरगढ़ पहाड़ी में स्कूटी सहित खाई में गिरा युवक
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित नाहरगढ़ पहाड़ी पर सोमवार शाम अनियंत्रित होकर स्कूटी सहित युवक जय सिंघल (26) निवासी सिद्धार्थ नगर जवाहर सर्कल खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस सहित सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया। जहां सौ फीट गहराई में गिरकर घायल हुए युवक को सिविल डिफेंस टीम ने रस्सी की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में घायल युवक को भर्ती करवाया है।
अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा
मानसरोवर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत अवैध हथियारों की धरपकड़ करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी इंस्टाग्राम आईडी की मदद से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करता है और स्पा सेंटर में मारपीट व डकैती की वारदात में वांछित चल रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी तस्कर हेमराज मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आया था और उसे जयपुर में इसकी डिलीवरी करनी थी। डिलीवरी करने से पहले पुलिस टीम को अवैध हथियारों की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम बिना समय गंवाए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
रुपयों से भरा बैग चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार से में रखे रुपयों से भरे बैग को चोरी करने के आरोप में दक्षिण दिल्ली की मद्रासी गैंग के सक्रिय सदस्य तिरुपति उर्फ सोनू (26) पुत्र तवंगल मदन गिरी, अम्बेडकर नगर, साउथ नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के चार लाख रुपये भी बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पॉवर बाइक पर सवार होकर व्यावसायिक संस्थानों, शोरूमों व बैंक के आसपास रेकी करता था और जो नकद रकम लेकर जाने वालों को चिन्हित करके रुपयों से भरा बैग चोरी करके फरार हो जाता था।
गौरतलब है कि गत 16 नवंबर को परिवादी ने मामला दर्ज कराया कि 15 नवंबर को शाम पौने 7 बजे वो अपनी कार से ड्राइवर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर से घाट गेट की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा रोड के पास ट्रैफिक बत्ती पार करते समय ही पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने टायर पंचर होने की बात कहते हुए उन्हें रुकवाया। जब ड्राइवर की सहायता से कार का टायर बदलकर वो वापस कार में बैठे तो कार में रखा रुपयों से भरा बैग गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।
लॉरेंस-रोहित गैंग के डिलीवरी बॉय अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
संजय सर्कल थाना पुलिस ने लॉरेंस और रोहित गैंग के चार डिलीवरी बॉय को अवैध देशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि गैंग में जुड़ने के लिए चारों आरोपी पिछले कुछ समय से गैंग के लिए डिलीवरी का काम करते हैं। साथ ही यह भी पता चला है कि इन्होंने ही जयपुर के ब्रह्मपुरी में रहने वाले व्यापारी की जानकारी रोहित गोदारा तक पहुंचाई थी, जिसके बाद रोहित गोदारा ने दो व्यापारियों को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी।
गिरफ्तार बदमाशों योगेश सैनी (28), मोहम्मद अकील मंसूरी (31), हरेन्द्र विश्नोई उर्फ राकेश (20) के फोन कॉल की जांच में सामने आया है कि लॉरेंस गैंग का गुर्गा भटिंडा जेल में बंद इन्हें हथियार लाने और जयपुर में सप्लाई करने की जानकारी देता था। इनके मोबाइल पर यूएस से भी कुछ कॉल आने की जानकारी सामने आई है। पुलिस फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।