हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 250 से अधिक रॉकेट

 इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध पिछले कई महीनों से जारी है। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर से इजरायल पर बड़ा हमला किया है। खबर है कि रविवार को हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर 250 से अधिक रॉकेट दागे। इस हमले में कम से कम 7 लोगों के घायल होने की खबर है।

दरअसल, पिछले दिनों इजरायल ने हिजबुल्लाह के दक्षिणी बेरूत गढ़ पर हमला किया था। इस हमले के बदले में रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया है। हिजुबल्लाह के रॉकेट इजरायल के तेल अवीव शहर तक पहुंच गए थे।

इजरायल ने रोके रॉकेट

रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायली वायु रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए कुछ रॉकेटों को रोक दिया। हालांकि, कुछ रॉकेट ने मध्य इजरायल में घरों को नुकसान पहुंचाया है। खबर है कि कुछ रॉकेट इजरायल के तेल अवीव क्षेत्र तक भी पहुंचे थे। इस हमले में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, जागरण इस वीडियो के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान

इस हमले के बाद एक बयान जारी हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने दक्षिणी इजरायल में अशदोद नौसैनिक अड्डे पर पहली बार ड्रोन से हवाई हमला किया है। उधर लेबनान की सेना ने कहा कि इजरायल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई। इस हमले के कारण 18 अन्य लोग घायल हैं। हालांकि, इस घटना पर इजरायल की सेना ने खेद भी व्यक्त किया है। इजरायली सेना ने कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के खिलाफ किया गया था। इजारायली सेना का लक्ष्य चरमपंथियों के विरुद्ध हैं।

इजरायल ने किया था हमला

उल्लेखनीय है कि इजरायल की ओर से शनिवार को बेरूत पर हवाई हमला किया गया। इस हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई थी। वही, इजरायली हमले के कारण 67 लोग घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई।

Back to top button