लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए हवाई सेवा शुरू

लखनऊ से लखीमपुर खीरी के बीच हवाई सेवा का सोमवार को शुभारंभ हो गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी और लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को पहली फ्लाइट से पलिया पहुंचे। आठ सीटर विमान पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे पलिया के मुंजहा स्थित हवाई पट्टी पर उतरा। 

हवाई पट्टी के टर्मिनल हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हवाई सेवा शुरू होने को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। इससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश के पर्यटक दुधवा आसानी से पहुंच सकेंगे। पर्यटन मंत्री ने बताया कि जल्द ही शासन अयोध्या से कुंभ, अयोध्या से नैमिष और अयोध्या से गोरखपुर के लिए भी इसी तरीके की हवाई यात्रा सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इससे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

लखीमपुर महोत्सव का आगाज 
लखीमपुर महोत्सव 2024 का दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन परिसर से सोमवार से आगाज हो गया। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इससे पूर्व रविवार को लखीमपुर महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को पूरा दिन प्रशासनिक अमला जी जान से लगा रहा। एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार हर्ष निशांत के अलावा दुधवा पार्क के डीडी डॉ. रंगाराजू टी. दिन भर व्यवस्थाओं और तैयारी का जायजा लेते दिखे।

Back to top button