हर महिला के पास अवश्य ही होने चाहिए ऐसे पांच तरह के ब्लाउज
साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं हर कार्यक्रम में कैरी करना पसंद करती हैं। चाहे शादी-विवाह हो या फिर पार्टी, साड़ी हर इवेंट में पहनी जा सकती है। साड़ी पहनने के बाद लुक काफी एलिगेंट और खूबसूरत लगता है। अब तो साड़ी को ग्लैमरस अंदाज में भी लड़कियां कैरी करती हैं, जो देखने में भी अच्छी लगती है।
साड़ी लुक को खूबसूरत बनाने के लिए हमेशा ब्लाउज का काफी अहम किरदार होता है। ऐसे में हर महिला के पास पांच तरह के ब्लाउज अवश्य ही होने चाहिए। यदि आपको साड़ी पहनने का शौक है तो अपने कलेक्शन में इस तरह के ब्लाउज अवश्य ही शामिल करें। इन ब्लाउज के साथ आप कभी भी, कोई सी भी साड़ी मैच कर सकती हैं। इन्हें पहनकर आपका लुक प्यारा दिखेगा।
सिंपल साड़ी ब्लाउज
हर महिला के पास जरूर से बेसिक सा राउंड नेक या वी-नेक के साथ आरामदायक स्लीव का ब्लाउज अवश्य ही होना चाहिए। ऐसे ब्लाउज रोजमर्रा की साड़ियों या ऑफिस वियर के लिए के लिए काफी सही होते हैं। इन ब्लाउज का फैब्रिक यदि कॉटन, लिनेन या सिल्क होगा, तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
कॉलर ब्लाउज
कॉलर वाले ब्लाउज कई साड़ियों के साथ काफी एलिगेंट लुक देते हैं। ये ब्लाउज उनके लिए अच्छे हैं जो वर्किंग महिलाएं हैं या फिर जिन्हें कॉटन की साड़ियां पहनना पसंद है। इन ब्लाउज का फैब्रिक सिल्क, जॉर्जेट या साटन होगा, तो आपके लुक में चार चांद लग जाएगा।
डीप बैक डिजाइनर ब्लाउज
हर महिला के पास डीप बैक, डोरी या लैटिस स्टाइल वाले ब्लाउज जरूर होने चाहिए। ऐसे ब्लाउज शादी-विवाह के लिए काफी उपयोगी होते हैं। अगर ये बनारसी, वेलवेट या सिल्क फैब्रिक के होंगे तो आपका शादी लुक और हैवी लगेगा।
स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज
बहुत सी महिलाओं और लड़कियों को साड़ी में ग्लैमरस दिखने का शौक होता है। ऐसे में उनके पास स्लीवलेस, स्पेगेटी स्ट्रैप या हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज होने चाहिए। ये शादी-विवाह के अलावा किटी पार्टी या कैजुअल गेट-टूगेदर में भी कैरी करने के काम आते हैं।
हैवी वर्क ब्लाउज
यदि आपके ब्लाउज पर हैवी वर्क होगा, तब ये आपकी सिंपल साड़ी को भी खूबसूरत बना देगा। ऐसे में अपने कलेक्शन में ऐसे हैवी वर्क वाले ब्लाउज अवश्य शामिल करें। हैवी वर्क वाले ब्लाउज ब्राइडल लुक, त्यौहार, या शादी-ब्याह में काम आते हैं।