पंजाब में बारिश और कोहरे से जुड़ी अपडेट

पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ने के आसार है। 

विभाग के अनुसार राज्य के 7 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिसमें अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला शामिल है। वहीं  मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक हफ्ते में शहरों का तापमान 2 से 3 डिग्री गिर सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। बता दें कि बठिंडा में रात का तापमान सबसे कम 9.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है। 

दिसंबर के पहले हफ्ते में बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम केंद्र के अनुसार दिसंबर में रातों का सामान्य पारा 11-12 डिग्री रहता है, अब यह पहले ही पहुंच चुका है। वहीं 25-26 तारीख को धूप निकलेगी, 27 व 28 को स्मॉग का खूब प्रभाव रहेगा। 

Back to top button