पंजाब के 35 लाख लोगों को मिलेगा खास तोहफा!
पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है और 35 लाख लोगों को खास तोहफा मिलने वाला है। आपको बता दें कि आयुष्मान भारत PM-JAY मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए राज्य के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 35 लाख लाभार्थियों की पहचान की गई है, जो इस योजना में बदलाव के तहत लाभ लेने के योग्य हैं।
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। इसमें 70 साल या उससे अधिक उम्र के हर नागरिक को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए उनकी आर्थित स्थिती मायने नहीं रखती और न ही यह देखा जाएगा कि लाभार्थी के परिवार के अन्य सदस्य इस योजना के तहत आते हैं या नहीं। इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।
पंजाब में बढ़ी वरिष्ठ नागरिकों की संख्या
गौरतलब है कि 2011 और 2024 के बीच राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ते हुए पंजाब ने बुजुर्ग आबादी में वृद्धी दर्ज की है। पंजाब में बुजुर्ग नागरिकों का अनुपात 2011 में 10.3% से बढ़कर 2024 में 12.6% हो गया है। इसके बाद पंजाब सबसे अधिक बुजुर्गों की आबादी वाला 6वां राज्य बन गया है।