जम्मू : सिद्धड़ा में तिरुपति बालाजी मंदिर के रास्ते में आईईडी की सूचना से हड़कंप

शहर के बाहरी इलाके सिद्धड़ा में तिरुपति बालाजी मंदिर के रास्ते में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीन घंटे तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान आसपास के जंगली क्षेत्र के चप्पे-चप्पे को खंगाला। लेकिन, कुछ नहीं मिला। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि मंदिर जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे एक आईईडी लगाई गई है। सुबह 6 बजे एसओजी और पुलिस के करीब 50 कर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया।

एक टीम मंदिर पहुंची और वहां तैनात सीआरपीएफ की मदद से तलाशी शुरू किया। बम निरोधक दस्ता भी इस मौके पर मौजूद था। मशीनों से मदद से आईईडी की तलाश की गई। करीब 10 बजे तक सुरक्षाकर्मी मंदिर और इसके आसपास के दो किलोमीटर के क्षेत्र को खंगालते रहे। लेकिन, कुछ नहीं मिला। एसओजी के एसपी कामेश्वर पुरी ने इसकी पुष्टि की है।

सिद्धड़ा सड़क का आईईडी इतिहास

5 नवंबर 2023 को जम्मू के सिद्धड़ा इलाके में ही सड़क किनारे एक टिफिन आईईडी मिली थी। समय रहते पता चलने पर एक बड़ा आतंकी हमला टाल दिया गया थावर्ष 2020 में इसी सड़क पर एक रेस्तरां के बाहर से आतंकियों ने आईईडी प्राप्त की थी, जिसे बाद में जम्मू बस स्टैंड से बरामद किया गयाजून 2024 में भी सिद्धड़ा में आईईडी मिलने की अफवाह थी। तब भी बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला

रविवार को रहती है काफी भीड़

बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में यूं तो रोजानी ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, रविवार को काफी भीड़ रहती है। अधिकतर श्रद्धालु दूसरे राज्यों के होते हैं, जो मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं।

Back to top button