शादी में खाने पर टूट पड़े लोग, दूसरों की प्लेट से उठाई टंगड़ी
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. आजकल आपको आए दिन लोग शादियों में बन-ठनकर जाते नजर आ जाते होंगे. अक्सर लोग दूसरों की शादी में सिर्फ खाना खाने जाते हैं. इस वजह से आपको जयमाल या पूजा स्थल पर उतनी भीड़ नहीं मिलेगी, जितनी खाने के स्टॉल के पास मिलती है. पर आपने ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी होगी, जैसी एक वायरल वीडियो (Wedding viral video) में देखने को मिल रही है. इस शादी में लोग नॉन वेज स्टॉल पर इतनी ज्यादा भीड़ लगाए हैं कि एक दूसरे पर गिरे जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वेज स्टॉल के वेटर मक्खियां मार रहे हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @swagsedoctorofficial पर अक्सर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का नजारा देखने को मिल रहा है. शादी में जितनी भी भीड़ है, वो पूरी खाने के स्टॉल पर उमड़ी नजर आ रही है. पर हैरानी इस बात की है कि अधिकतर लोग नॉन वेज स्टॉल पर खाना खाने जा रहे हैं.
नॉन वेज स्टॉल पर जमा हुई भीड़
नॉन वेज स्टॉल पर इतनी ज्यादा भीड़ है कि लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई है. भीड़ के बीच से लोग थालियां घुसा दे रहे हैं, उनका हाथ तक नहीं दिख रहा है. वेटर खाना सर्व करने में परेशान हो जा रहे हैं. लोग एक दूसरे पर गिरे-पड़े जा रहे हैं. वीडियो में आप जब लोगों के रिएक्शन देखेंगे तो हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन लोगों ने सालों से खाना नहीं खाया है.
वेज स्टॉल पर पसरा है सन्नाटा
पर वहीं वेज स्टॉल में सन्नाटा पसरा है, कोई खाने नहीं आ रहा है और वेटर खाली खड़े हुए हैं. ऐसा उन शादियों में अक्सर देखा जाता है, जिसमें वेज और नॉन वेज दोनों तरह का भोजन होता है. लोगों को लगता है कि नॉन वेज खाना मंहगा होता है और अक्सर नहीं खाने को मिलता, इस वजह से लोग उसी को ज्यादा खाना पसंद करते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग ट्रोल न करें, इस वजह से वीडियो के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया गया है. पर वीडियो वायरल हो रहा है और इसे 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.