ऑफिस में झपकी के बदले कंपनी ने ली नौकरी, कम नहीं था कर्मचारी, लिया ऐसा बदला
जब बात होती है दुनिया में कुछ सबसे ज्यादा टॉक्सिक वर्क कल्चर की, तो सबसे पहले दिमाग में एक ही देश का नाम आता है और वो चीन है. यहां पर न सिर्फ लोगों पर प्रोफेशनल प्रेशर रहता है बल्कि छोटी-छोटी सी गलतियों पर उन्हें काम से भी निकाल दिया जाता है. कई बार तो मैनेजर्स का व्यवहार ऐसा होता है, जो कर्मचारियों की बर्दाश्त से बाहर हो जाता है.
ये मामला पड़ोसी देश चीन का है, जहां पर एक कर्मचारी अपने ऑफिस में थोड़ी देर के लिए सो गया था. इसके बदले जब कंपनी ने उसे नौकरी से निकाला, तो उसने ऐसा बदला लिया कि कंपनी को 40 लाख रुपये का मुआवज़ा देना पड़ गया. ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
झपकी लेने पर निकाल दिया नौकरी से
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जियांग्शु प्रात के रहने वाले झांग नाम के शख्स के साथ ये घटना हुई. झांग एक डिपार्टमेंटल स्टोर में मैनेजर के तौर पर काम करता था. बीस साल की नौकरी में रहते हुए झांग ने अपनी बेहतरीन सेवाएं यहां दीं. इस साल की शुरुआत में स्टोर के कैमरा में झांग को आधी रात में सोते हुए पकड़ा गया. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एचआर ने झांग को ‘वर्कप्लेस पर थकान की वजह से सोने’ के चलते नौकरी से निकाल दिया. उन्होंने इसके पीछे कंपनी के अनुशासन को भंग करने का हवाला दिया.
कोर्ट जाकर सिखाया सबक
झांग को इस तरह से नौकरी से निकाला जाना सही नहीं लगा, ऐसे में वो कोर्ट पहुंच गया. मामले का फैसला सुनाते हुए जज ने कहा – ‘नौकरी के दौरान सोना पहली बार का ऑफेंस है और इससे कंपनी को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है.’ जो कर्मचारी 20 साल से आपको सेवाएं दे रहा है, उसे इस तरह के कारण पर निकाला नहीं जा सकता है. इतना ही नहीं कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया है कि वो झांग को 40 लाख रुपये का मुआवज़ा दें.