अजब-गजब: यूपी में शादी से पहले दूल्हा हुआ गिरफ्तार, शहनाई से पहले खुल गई पोल
यूपी में गोरखपुर के शाहपुर इलाके में शुक्रवार का दिन शादी की खुशियों के बीच मातम में बदल गया. जहां एक घर में शहनाई बजने की तैयारी थी. वहींं, अचानक पुलिस की दस्तक ने माहौल बदल दिया. बारात की तैयारियों के बीच दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे शादी टूट गई.
लिव-इन पार्टनर का खुलासा
गोरखपुर के महेंद्र राज बिछिया का रहने वाले हैं. उनका शाहपुर की एक युवती के साथ पिछले 7 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रिश्ता था. युवती का आरोप है कि महेंद्र ने एक मंदिर में उससे शादी कर ली थी और पत्नी की तरह उसे एक किराए के मकान में रखा था. इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. युवती के बार-बार परिवार में स्वीकार किए जाने की मांग पर महेंद्र हर बार जल्दबाजी न करने की बात कहता रहा.
दूसरी शादी की कोशिश पर भड़की युवती
महेंद्र ने अपने परिवार को इस रिश्ते की जानकारी नहीं दी और चुपके से गोरखनाथ इलाके में अपनी दूसरी शादी तय कर ली. तिलक की रस्म भी शांति से हो गई, लेकिन शादी के दिन महेंद्र की सच्चाई सामने आ गई. युवती ने बताया कि जब उसने महेंद्र से संपर्क किया, तो उसने दूसरी शादी करने की बात स्वीकार की और धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की, तो वह उसे जान से मार देगा.
शादी वाले घर में छा गया सन्नाटा
धमकी के बाद युवती सीधे शाहपुर थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद महेंद्र राज के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. युवती के आरोपों की पुष्टि के बाद लड़की के परिवार ने शादी तोड़ दी.
खुशियों का माहौल हुआ गमगीन
जिस घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं. वहां अब मायूसी छा गई. पुलिस की जांच जारी है और महेंद्र की करतूत ने उसकी शादी और परिवार की प्रतिष्ठा दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना लिव-इन रिलेशनशिप और धोखे के गंभीर मुद्दों को उजागर करती है, जो समाज के सामने कई सवाल खड़े करती है.