चीन-पाकिस्तान ने मिलाया हाथ, भारत से छुपाएंगे ये टेक्नॉलजी

बीजिंग (21 सितंबर): चीन और पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को लड़ाकू विमान PAC JF-17 की टेक्नॉलजी से दूर रखने का समझौता किया है। यहां बता दें कि इस लड़ाकू विमान को चीन और पाकिस्तान ने मिलकर विकसित किया है।
बीजिंग की अर्ध सरकारी सैन्य वेबसाइट के मुताबिक, चीन के मिलिट्री नेटवर्क ने कहा है कि हाल ही में पाकिस्तान ने भी अमेरिका के इस तकनीक को हासिल करने की कोशिश का विरोध किया था। इसमें कहा गया है कि लड़ाकू विमान JF-17 अमेरिका के F-16 से बेहतर है।
बताया जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट की खासियत फ्लेक्सिबल वेपंज स्टेशंस है, जिससे इसमें मार्केट में मौजूद किसी भी वेपंज को लादा जा सकता है।
इसमें हवा में ईंधन भरने और बेहतर सॉफ्टवेयर शामिल किए गए हैं।