OpenAI: 70% छात्र कर रहे हैं एआई का इस्तेमाल

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के 70 फीसदी छात्र एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। छात्रों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एआई टूल में ओपनएआई का चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी के अलावा कई सारे टूल शामिल हैं। इस लोकप्रियता को देखते हुए OpenAI ने फ्री एआई ट्रेनिंग कोर्स लॉन्च किया है जो कि शिक्षण संस्थानों और मीडिया हाउस के लिए है। इस कोर्स का नाम ‘ChatGPT Foundations for K-12 Educators’ रखा गया है जिसे खासतौर पर शिक्षकों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे क्लासरूम में बच्चों को एआई के बारे में ठीक से जानकारी दे सकें। 

क्लासरूम के लिए एआई टूल

चैटजीपीटी के इस क्लासरूम एआई कोर्स में एआई कॉन्सेप्ट, प्राइवेसी, कानूनी अचड़ने आदि के बारे में जानकारी दी गई है ताकि इस कोर्स को पूरा करने वाले छात्र भविष्य में एआई का इस्तेमाल तरीके से करें और किसी कानूनी पचड़े में ना पड़ें। फिलहाल इस कोर्स को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है और जल्द ही अन्य देशों में इसे उपलब्ध कराया जाएगा। चैटजीपीटी का यह कोर्स 1 घंटे का है और इसमें नौ चैप्टर हैं।

कई स्कूलों में शुरू हुआ कोर्स

शिक्षकों के लिए इस एआई पाठ्यक्रम को लगभग एक दर्जन स्कूल जिलों में संचालित किया गया है, जिसमें अगुआ फ्रिया यूनियन हाई स्कूल डिस्ट्रिक्ट और चैलेंजर स्कूल (एवोनडेल, एरिजोना, अमेरिका में एक सार्वजनिक हाई स्कूल) शामिल हैं, जिससे प्रारंभिक परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।

Back to top button